40 की उम्र में फिट युवक को जिम में अचानक दिल का दौरा, समय पर CPR से बची जान

 9 जुलाई 2025

दिल्ली के लाजपत नगर निवासी मोहित सचदेव (40) रोज जिम जाते थे। 9 जुलाई की सुबह 8:45 बजे उन्होंने 180 किलो की लेग प्रेस की और चक्कर आकर गिर पड़े। उन्हें हार्ट अटैक हुआ। जिम में मौजूद व्यक्तियों ने समय पर CPR किया, जिससे उन्हें Medanta‑Moolchand अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि यह समस्या आनुवंशिक दिल की धड़कन की असामान्यता से हुई, न कि जीवनशैली के कारण। पत्नी रूबी ने कहा कि शुरुआत तक वह नहीं जानते थे कि CPR इतना महत्वपूर्ण हो सकता है।
Previous Post Next Post

Contact Form