Sadhguru ने बताई दूसरी ब्रेन सर्जरी की कहानी और जीवन बचाने वाले आठ मिनट

 


28 जुलाई 2025
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अपनी दूसरी ब्रेन सर्जरी का खुलासा किया। मार्च 2024 में पूल से बाहर निकलते समय उन्होंने शीशे से सिर की चोट ली, जिससे भारी रक्तस्राव हुआ। तीन दिन बाद उनकी हालत बिगड़ी और डॉक्टरों ने उन्हें खो गया समझा। लेकिन समय पर इलाज से वह बच गए। सद्गुरु ने कहा कि उस समय अंग फेलियर शुरू हो गया था। यह घटना जीवन की अनिश्चितता और स्वास्थ्य चेतना की याद दिलाती है।
Previous Post Next Post

Contact Form